Wednesday, 2 October 2013

Devi Kavach ….. Part-2 : By_Rakesh Mishra

Devi Kavach ….. Part-2
बाला सुंदरी माता महामाई को हमारा नमस्कार है
जो मनुष्य अग्नि में जल रहा हो, रण भूमि में शत्रुओं से घिर गया हो, विषम संकट में फँस गया हो तथा इस प्रकार भय से आतुर हो कर जो भगवती दुर्गा की शरण में प्राप्त हुए हों , उनका कभी कोई अमंगल नहीं होता. युद्ध के समय संकट पड़ने पर भी उनके उपर कोई विपति नहीं दिखाई देती. उन्हें शोक दुःख और भय की प्राप्ति नहीं होती II ६ -७ II
(¯`♥´¯) ..•*¨`*♫.•

No comments:

Post a Comment