Friday, 18 October 2013

जिन्दगी में सीखने कि लिए सदैव तत्पर रहना चाहिये.

जिन्दगी में सीखने कि लिए सदैव
तत्पर रहना चाहिये. एक ट्रक ड्राइवर अपने सामान
डिलेवरी करने के लिए मेंटल
हॉस्पिटल गया. सामान डिलेवरी के
पश्चात वापस लौटते समय उसने
देखा कि उसके ट्रक का एक
पहिया पंचर हो गया. ड्राइवर ने स्टेपनी निकाल कर
पहिया खोला पर गलती से उसके
हाथ से पहिये कसने के चारों बोल्ट
पास की गहरी नाली में गिर गए
जहाँ से निकालना संभव न था. अब
ड्राइवर बहुत ही परेशान हो गया कि वापस कैसे जाए. इतने में पास से मेंटल हॉस्पिटल
का एक मरीज गुजरा. उसने ड्राइवर से
कि क्या बात है. ड्राइवर ने मरीज
को बहुत ही हिकारत से देखते हुए
सोच कि यह पागल क्या कर लेगा.
फिर भी उसने मरीज को पूरी बात बता दी. मरीज ने ड्राइवर के ऊपर हँसते हुए
कहा कि तुम
इतनी छोटी समस्या का समाधान
भी नहीं कर सकते हो और इसीलिये
तुम ड्राइवर ही हो. ड्राइवर को एक पागलपन के मरीज से
इस प्रकार का संबोधन
अच्छा नहीं लगा और उसने मरीज से
चेतावनी भरे शब्दों में पूछा कि तुम
क्या कर सकते हो? मरीज ने जवाब दियाकि बहुत
ही साधारण बात है. बाकी के तीन
पहियों से एक एक बोल्ट निकाल
कर पहिया कस लो और फिर
नजदीक की ऑटो परत की दुकान के
पास जाकर नए बोल्ट खरीद लो. ड्राइवर इस सुझाव से बहुत
ही प्रभावित हुआ और उसने मरीज
से पूछा कि तुम इतने बुद्धिमान
हो फिर इस हॉस्पिटल में क्यों हो? मरीज ने जवाब दिया कि, "मैं
सनकी हूँ पर मूर्ख नहीं." कोई आश्चर्य की बात नहीं कि कुछ
लोग ट्रक ड्राइवर की तरह व्यवहार
करते हैं, सोचते हैं कि दूसरे लोग मूर्ख
हैं. अतः हम सब ज्ञानी और पढ़ें
लिखे हैं, पर निरीक्षण करें
कि हमारे आस् पास इस प्रकार के सनकी व्यक्ति भी रहते हैं जिनसे
ढेर सारे व्यावहारिक जीवन के नुस्खे
मिल सकते हैं और
जो हमारी बुद्धिमत्ता को ललकारते
रहेंगे. कहानी से सीख : कभी भी यह न
सोचे कि आपको सब कुछ आता है
और दूसरे लोगों को उनके
बाहरी आवरण / दिखावट के आधार
पर उनके ज्ञान का अंदाज़ न
लगाये.

No comments:

Post a Comment